दोस्तों आज के समय में हर कोई चाहता है वो करोड़पति बने लेकिन सिर्फ चाह लेने मात्र से अगर कोई करोड़पति बन जाता तो फिर सबकोई आज करोड़पति होता | सपने तो हर कोई देखता है लेकिन सपनो को पता वही है जो मेहनत, लगन से उस तक पहुंचने की कोसिस करता है | आज आप जितने भी करोड़पति देखते होंगे अगर आप उनके आदतों को गौर से देखेंगे तो आपको पता चलेगा की उनकी कुछ आदते ऐसी है जो आपके अंदर नहीं है
बस यही आदते आपके और उनमे बहुत बड़ा अंतर पैदा कर देता है | लेकिन घबराइए नहीं आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको भी करोड़पति बनने के राज के बारे में पता चल जायेगा | ये वो आदते है जो आपको आगे बढ़ने से रोकता है, आपके अरमानो पर पानी डाल देता है
सफल व्यक्तियों में ये तीन आदते ऐसी होती है जो सबके अंदर नहीं होती
पैसे को इन्वेस्ट करना :
जब एक साधारण इंसान के पास पैसा आता है तो उसे अपने बैंक में रखता है, जहा उसे काम इंट्रेस्ट मिलता है वही बैंक वाले आपके ही पैसे को आगे लोन देकर २० पर्सेटंट तक का व्याज कमा लेता है, दूसरी तरफ करोड़पति इंसान अपने पैसे को काम पर लगा देता है ताकि अब वो खुद नहीं बल्कि पैसे उसके लिए पैसे कमाने लगता है पैसे से पैसा कामना एक स्किल है जिसे सीखा जा सकता है | आप इस स्किल को सीखकर पैसे को इन्वेस्ट करके अच्छा कमाई कर सकते है
पैसे का सही इस्तेमाल
देखिये दोस्तों, अरबपति इन्वेस्टर वारेन बुफेट कहते है करोडपति बनने के लिए ये जरुरी नहीं की आप पैसे कितना कमाते है बल्कि ये जरुरी है की अप्प पैसो के इस्तेमाल कैसे करते है क्योकि आप कितना भी कमा ले अगर आप अपने पैसे को सही तरिके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तो आप कभी भी सफलता के कुंजी को नहीं पा सकते | चलिए आपको मई ये बात कुछ उदाहरण से समझने को कोशिश करते है
मान लीजिये की आप १ लाख रूपये महीने कमाते है लेकिन आप खर्चा कमाई से जायदा है तो आप कमा कर भी कुछ नहीं कर पाएंगे |
आलस
आलस किसी भी व्यक्ति का सबसे बढ़ा दुश्मन होता है इसलिए ये सलाह भी दिया जाता है जितना जल्दी हो सकते आप ऐसे दोस्तों ग्रुप को छोड़ दे जो अलसी है | बचपन से लोग ये सुनते आये है एक अलसी व्यक्ति न सिर्फ धन की हानि करता है बल्कि अपने खुद के स्वस्थ की भी हानि पहचानता है | स्वस्थ से मस्तिस्क जुड़ा होता है जो आपके जीवन में न सिर्फ आगे बढ़ें से रोकता है बल्कि आपके वेल्थ लाइफ में भी बहुत बड़ा प्रॉब्लम क्रिएट करता है | जो भी काम आपको करना है उसे जितना जल्दी हो सके पूरा करे ताकि लाइफ में आपको कभी भी किसी बात का प्रॉब्लम न हो और आप आगे बढ़ते रहे
पैसे इन्वेस्ट करके पैसे से पैसे कमाने लिए आपको चाहिए को आप सबसे पहले upstox जैसे कंपनी के साथ जुड़ कर डीमैट अकाउंट ओपन करे |
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए यहां क्लिक करे
Table of Contents
डिस्क्लेमर: ये जानकारी ज्ञान के purpose से दिया जा रहा है | इन्वेस्टमेंट हमेशा रइसकभारा होता है इसलिए कंही भी इन्वेस्ट करने से पहले किसी अच्छे इन्वेस्टर से अच्छी जानकारी ले फिर करे | आपके किसी भी इन्वेस्टमेंट प्रॉब्लम के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे
No Comments