दोस्तों नमस्कार, आप सभी का स्वागत है फ्यूचरिस्टिक बिज़नेस आईडिया के एक और एपिसोड में , जहाँ हम बात करते है उन बिज़नेस आइडियाज की जो आने वाले कुछ एक सालों में काफी हिट साबित होने वाले हैं और मार्किट में इन न्यू बिज़नेस आइडियाज की हाई डिमांड रहने वाली है.
इसी सेगमेंट में आज हम लोग एक नए प्रोडक्ट के बारे में आपको बताने वाले है जिसे काफी कम लागत के साथ शुरू किआ जा सकता है.
जो भी इस बिज़नेस को पहले शुरू करेगा वो ऊपर की मलाई ले जाएगा और बाद वाले हर कॉमन बिज़नेस की तरह 10 – 20 परसेंट मार्जिन पे लड़ते रहेंगे।
ये बिज़नेस एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व करती है जो प्लास्टिक से भी ज़्यादा खतरनाक है। आज दुनिआ प्लास्टिक के अल्टरनेटिव्ज को तलाश रही है. ठीक वैसे ही काफी लम्बे समय से लैदर यानी चमड़े के अल्टरनेटिव्ज को भी ढूँढा जा रहा था.
शायद आपको पता नहीं, दुनिआ का 10% प्रदूषण सिर्फ चमड़ा उद्योग से आता है जो की गाड़ियों के धुंए से होने वाले पोल्लुशण से भी ज्यादा है।
लैदर इंडस्ट्री सबसे ज्यादा पानी वेस्ट करने वाली इंडस्ट्री है , एक किलो leather को प्रोसेस करने में 40 से 50 लीटर पानी यूज़ होता है, जो की एक बहुत बड़ी समस्या है.
भारत में हर साल लगभग 1.4 अरब bezuban जानवरों को इसलिए मार दिया जाता है क्योंकि उनके खाल से leather बनाया जाता है, वही लैदर जिसे आप बेल्ट में उसे करते हैं, बैग्स के अंदर उसे करते हैं, जैकेट बनाते हैं, और भी बहुत सारी चीज |
अब अगर मैं आपसे कहूं कि आपके पास एक ऐसा आईडिया हो जिससे 1.5 अरब जो जानवरों को मारा जा रहा है उनको बचाया जा सकता है, leather इंडस्ट्री से होने वाले पोल्लुशण को काम किआ जा सकता है तो सोचो इसे कितना बड़ा बिजनेस क्रिएट किया जा सकता है?
इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं mycelium leather की जिसका नाम शायद आपमें से बहुत कम लोगों ने सुना होगा।
- ये leather का बेस्ट अल्टरनेटिव है, 100 परसेंट नेचुरल और आर्गेनिक है , इसे बनाने में मेहनत कम लगती है और मुनाफा ज्यादा आता है.
- इको फ्रेंडली है यानी बायोडिग्रेडेबल है तो पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है.
- और एक बुसिनेसमैन के लिए सबसे काम की बात , जितनी डिमांड है उतनी सप्लाई आज के समय में नहीं है.
- भारत में इसकी मैन्युफैक्चरिंग ना के बराबर है अगर भारत में इस बिजनेस को शुरू करते हो तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है.
Mushroom Leather Demand in India & Worldwide
मार्किट मे इसकी कितनी डिमांड है ? इसका वर्ल्ड वाइड मार्केट 1.2 अरब डॉलर का है यानी लगभग 9960 करोड़ का, और agle 5 साल me 45 परसेंट के सालाना ग्रोथ रे से badh रहा है.
2028 में यह मार्केट लगभग $7.69 अरब (₹63,520 करोड़) का होने का अनुमान मार्केट पंडितों ने लगा रखा है|
Ye leather जानवरों से नहीं बल्कि आपके घर में बनाई जा सकते हैं, अगर मैं कहूं कि आने वाले समय में आपके जूते ,बैग , बेल्ट ye sb मशरूम से बनाए जाएंगे तो क्या आप विश्वास करोगे शायद नहीं? आपको लग रहा होगा कि इसकी डिमांड है भी या नहींतो मैं आपको बता दूं की आज एडीडास, रीबॉक, Stella McCartney, और Lululemon जैसे ब्रांड आज इसकी डिमांड कर रहे हैं लेकिन इसको पूरा करने वाले आज भी मार्केट में बहुत ज्यादा अवेलेबलनहीं है
हम आपको यह बताने वाले हैं कि मशरूम से लैदर कैसे बनाई जा सकती है? इसको बनाने में खर्चा कितना आएगा, पर्यावरण कितना सेफ रहेगा? और कैसे आप मार्केट में एक लीडर बन सकते हैं वह सब कुछ आज के इस वीडियो में हम जानने की कोशिश करेंगे
लेकिन इससे पहले की आप लैदर को छोड़कर के मशरूम से लैदर बनाने की इंडस्ट्री में जाएं आपको इन दोनों के बीच का मेजर डिफरेंस समझाना पड़ेगा क्योंकि इसी से आपको विश्वास जागेगा कि आप जिस इंडस्ट्री के अंदर जाने वाले हैं वह इंडस्ट्री कितना बेहतर है और किस तरह से पूरी मार्केट को डीसृप्त कर सकते हैं
- जानवरों की सेफ्टी
- कार्बन का उत्सर्जन काम होगा क्योंकि लीटर बनाने में कार्बन का सबसे ज्यादा उत्सर्जन होता है, जो एनवायरनमेंट के लिए सबसे बड़ा खतरा है
- एक किलो लीटर बनाने में 40 लीटर पानी लगती है इसको 90% बचाया जा सकता है
- अब हिंदुस्तान के घरों में धार्मिक अनुष्ठानों में आप इस लैदर को पहन कर जा सकते हैं कोई भी नहीं रोकेगा क्योंकि यह हंड्रेड परसेंट नेचुरल है ऑर्गेनिक से बना हुआ है
Mushroom Leather/ Mycelium Lather Manufacturing Process
इस वीडियो में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि मैं और हमारी टीम काफी रिसर्च करती है इस तरह की शानदार कंटेंट को बिल्कुल फ्री ऑफ कॉस्ट आप तक पहुंचाने के लिए और इसके बदले में हमारा एक ही आपसे फीवर है कि अगर आपको यह वीडियो पसंद आती है तो इस वीडियो को लाइक करना चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया हो तो कर लेना ताकि इसी तरह की शानदार बिजनेस अपॉर्चुनिटी जब भी मैं लेकर के हूं सबसे पहले आप तक पहुंचाई जा सके
लैदर बेल्ट के और कौन से alternatives हो सकते हैं , कमेंट में जरूर बताएं।
तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं कि कैसे आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं? लेकिन एक बात और आपके दिमाग में हिट कर रहा होगा और वह यह है की और इसकी संभावना क्या है कहां कहां इसकी जरूरत पड़ती है और वहां कितनी अपॉर्चुनिटी है भारत के अंदर क्योंकि विश्व में क्या चल रहा है कैसे चल रहा है हम उसे पर सोचे बगैर अगर अपने भारत के अंदर बिजनेस करना है तो उसको समझाना ज्यादा जरूरी है |
सिर्फ भारत में फैशन और फुटवियर का जो मार्केट है वह 4 लाख करोड़ का है और आने वाले 5 सालों के अंदर यह लगभग 150 परसेंट तक बढ़ाने का अनुमान है, तो सोचो यहां पर कितनी बड़ी अपॉर्चुनिटी है और इसीलिए यह जरूरी हो जाता है आपको समझना इस बिजनेस को पूरा DEEP तरीके से|
तो चलिए अब सबसे पहले यह जानने की कोशिश करते हैं कि फंगल से लैदर कैसे बनाते हैं
तो इस चीज को वह व्यक्ति बहुत आसान से आसानी से समझ सकता है जो आज के समय में इंडिया के अंदर मशरूम की खेती कर रहा है,और मैं चाहूंगा उन लोगों से कि वह कमेंट करके उन चीजों को अपडेट करें
हमारी रिसर्च के हिसाब से फंगल लैदर को बनाने के लिए सबसे पहले जो कच्चा माल होता है वह होता है भूसा या फिर लकड़ी के बुरादे जो फैक्ट्री में लकड़ी क्यों काटा जाता है उसके बुरादे कोई इकट्ठा किया जाता है,
इसके बाद इसे भाप से साफ किया जाता है ताकि इसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया या कोई अन्य बैक्टीरिया ना हो जो ki मशरूम के बीजों को ही नष्ट कर दें, अब इसको छोटे-छोटे पॉलिथीन के अंदर कुछ इस तरीके से रखते हैं कि हमें एक बेहतर सब और साइज मिल सके लेदर के लिए, और उसमें मशरूम के छोटे-छोटे बी को मिला दिए जाते हैं| इसके बाद बुरादा माइसीलियम जनरेट करता है इस प्रक्रिया को होने में बहुत कम दिन लगते हैं और फिर इसे काट लिया जाता है, माइसीलियम को कट करके एक आकार दिया जाता है सिर्फ दिया जाता हैऔर इसे फाइनल लेदर प्रोडक्ट में बदल जाता है जो इको फ्रेंडली भी होता है और टिकाऊ भी होता है
इसके बाद इको टेस्ट किया जाता है ताकि चेक किया जा सके कि यह कितनी बेहतर क्वालिटी का है और अगर सैंपल खराब होता है तो फिर उसे नष्ट कर दिया जाता है और अच्छा होता है तो फिर हम आगे इसको प्रक्रिया के लिए लगा देते हैं और लैदर उत्पादन का काम शुरू हो जाता है.
Requirements to Start a Mushroom Leather Processing Business
इस पूरे प्रक्रिया को करने में जो पदार्थ और मशीनरी की जरूरत होती है
- मशरूम के बीज चाहिए होते हैं
- लकड़ी के बुरादे की जरूरत होती है
- ग्रोथ चैंबर की जरूरत होती है
- प्रोसेसिंग मशीनरी की जरूरत होती है जो भारत में यह लगभग 10 से 15 लख रुपए में उपलब्ध हो जाती है.
हमारी टीम ने आपके लिएइस मशीन का पूरा इनफार्मेशनइस वीडियो के नीचे दे रखा है तो आप चाहे तो उसे लिंक पर क्लिक करके और आप उसे मशीन के बारे में जानकारी ले सकते हैं
Investment Required
अब बात आती है इन्वेस्टमेंट की तो एक फूल फ़्लैश फैक्ट्री को स्टार्ट करने के लिए लगभग आपके पास 20 से 25 लख रुपए की जरूरत पड़ेगी इसके अंदर मशीनरी कच्चा माल और मार्केटिंग में जो खर्च होने वाले हैं वह सब कुछ शामिल है, और एक अच्छी बात इसके साथ यह भी है कि आप चाहे तो भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया और एमएसएमई के जरिए भी फंडिंग लेकर के और यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
आप में से बहुत सारे लोगों के दिमाग में यह भी बात आ रहा था कि इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए कितने लोगों की जरूरत होगी तो मैं आपको बता दूं कि यहां पर 5 से 10 लोगों की जरूरत होगी जो प्रोसेसिंग और पैकेजिंग के लिए उसे किया जाएंगे, और जहां तक बात रही लोकेशन की तो शुरुआत में आप 1000 से 1500 स्क्वायर फीट जगह से इस बिजनेस को आसानी से कर सकते हैं.
How to sell & Do Marketing for Mushroom Leather?
अब बात करते है उन भाइयों की जिनके पास इतनी बड़ी इन्वेस्टमेंट तो नहीं है लेकिन चाहते हैं कि kiya जाए , एक छोटा सा एक्साम्प्ल दे रहा हूँ, आप सबके शहर में फर्नीचर मार्किट जरूर होगी, अपना एक विसिटंग कार्ड बनवाइए और इन सभी फर्नीचर वालों को दीजिए जो सोफा वगैरह बनाते हैं, साथ में 1 फ़ीट का सैंपल भी दीजिए और उन्हें बताइए की कैसे ये रेक्सीन और leather से डिफरेंट और फायदेमंद है.
अगर आप होलसेल में इसे लेते है और सप्लायर बनते हैं तो आपको 70 से 80 रुपे पर sqft खरीद मिल जाएगी जो मार्किट में 150 रूपए प्रति sqft बिक रहा है।
लेकिन आपके दिमाग में आ रहा होगा की इसके लिए तो सैंपल की जरूरत होगी, तो भाई निचे डिस्क्रिप्शन में मैंने लिंक दिए हुआ है , वहां जाकर आप 1000 – 1500 रूपए में सैंपल आर्डर कर सकते हैं जिसे आप किसी भी कस्टमर को दिखा सलते हैं।
तो चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि अगर आप उसे बड़े लेवल पे कर रहे है तो इस बिजनेस को गो करने के लिए क्या मार्केटिंग स्ट्रेटजी होने चाहिए और कैसे आप मार्केट करके इस बिजनेस में अच्छा खासा प्रॉफिटजनरेट कर सकते हैं
तो मार्केटिंग को सक्सेसफुल बनाने के लिए सबसे पहले जो जरूर होता है वह होता है टारगेट ऑडियंस यानी कि आप जो प्रोडक्ट बना रहे हो उसके लिए कौन से सूटेबल ऑडियंस हो सकते हैं ऐसा नहीं हो सकता कि आप उठो और प्रोडक्ट उठाया और कहीं भी चले गए बचने के लिए किसी को भी बचने के लिए तो यहां से आपको कोई रिजल्ट नहीं दिखने वाला है
तो इसके लिए जो टारगेट ऑडियंस आपको चूज करना है वह है फैशन ब्रांड फुटवियर कंपनियां और वह लोग जो होम डेकोर का काम करते हैं जिनके यहां लीटर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है उन्हीं लोगों को टारगेट करके और अपने मार्केटिंग स्ट्रेटजी को आपको बनाना पड़ेगा.
इसके अलावा चाहे तो आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट औरअपने ब्रांड नाम से वेबसाइट बना करके और भी आप इस बिजनेस कीशुरुआत कर सकते है, और आपको अगर अपनी वेबसाइट बनाने में हेल्प चाहिए तो आप इस वीडियो के नीचे कमेंट में बता सकते हैं हमारी टीम इसमें आपकी सहायता कर सकती है, जहां रही बात एक्सपोर्ट करने की तो यहां यूरोप और अमेरिका में इसकी बहुत जबरदस्त डिमांड है आप चाहे तो वहां एक्सपोर्ट करके भी और अपने ब्रांड कोई वैल्यू को बढ़ा सकते हैं
No Comments