दोस्तों आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के इस दौर में रोज ऐसी ऐसी टेक्नोलॉजीज डेवेलोप हो रही हैं जो किसी की ज़िंदगी को भी बदल सकते हैं और साथ ही ऐसी New Business Opportunities भी क्रिएट हो रही हैं जिसमे कोई कम्पेटेशन नही है , मार्किट Tech based new opportunities के लिए एकदम खुला हुआ है।
इसी लिए आज आप सबके लिए एक नया बिज़नेस आईडिया लाया हु जिसे शुरू कर के टेक्नोलॉजी के फील्ड में आप लाखों रूपए कमा सकते हो और ख़ास बात तो ये है की इसके लिए आपको बहोत ज्यादा टेक्निकल या पढ़ा लिखा होने की भी जरूरत नहीं है।
तो चलिए इस बिज़नेस से पर्दा हटते हैं और जानते हैं की आखिर ये बिज़नेस है क्या, लेकिन आगे बढ़ने से पहले मै आपको बता दू की मैं और हमारी टीम इस तरह की शानदार Business Opportunities आपके लिए लेकर आते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
ब्रेन आईरिस क्या है
- Brain Iris Analysis : एक ऐसा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस बेस्ड सॉफ्टवेयर हैं जो आँखों की आइरिस को स्कैन कर के 61 पन्नो की रिपोर्ट बनता है जिसमे आपकी प्रे नेटल यूनिक एबिलिटीज को बताता है , आपके इंटरेस्ट बताता है , आपकी स्ट्रेंथ और वीकनेस के बारे में बताता है।
- भारत में ये सॉफ्टवेयर काफी नया है, और इसकी डिमांड काफी तेज़ गति से बढ़ रही है, अगर कोई आज इस बिज़नेस में कदम रखता है तो निश्चित ही इस फील्ड में फर्स्ट मूवर बन सकता है.
- इस बिज़नेस को आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं ,
Is business ko ap kahin se bhi kar sakte hain, kisi manpower ki zroorat nhi hai, bina investment ke bhi suru kar sakte ho , unique concept hai to demand bhi bhut jyada hai
नमस्कार दोस्तों आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस दुनिआ बदल रहा है ,मशीन और लर्निंग की बेजोड़ जोड़ी से बने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहला इस्तेमाल भले ड्राइवरलेस कार की कामयाबी से शुरू हुआ हो, पर अब
क्रिकेट में प्रेडिक्शन से लेकर, टिकट बुकिंग , ट्रैफिक सिग्नल , खेती बड़ी , healthcare apps . ai का इस्तेमाल भारत में आम हो गया है। भारत सरकार ने भी कई क्षेत्रों में खुलकर एआई की मदद ली है चाहे वो गवर्नेंस हो या कोई पालिसी बनाना ।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस दौर में हर दिन कुछ ऐसी टेक्नोलॉजी आ रही हैं जो लोगों की ज़िंदगी बदल सकती हैं, और साथ ही बहुत ही बेहतरीन बिज़नेस ओप्पोर्चुनिटीज क्रिएट कर रही हैं।
क्या हो यदि आपको भी इस फील्ड में एक बिज़नेस करने का मौका मिल जाए जिसे आप बिना ज्यादा टेक्निकल जानकारी के शुरू कर सकते हैं। खास बात ये है कि ये बिज़नेस आइडिया इतना अनोखा है कि इसमें अभी कोई खास कम्पटीशन नहीं है!
क्या आपको ऐसा बिज़नेस चाहिए जो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के शुरू हो सके? जहाँ कोई बड़ी टीम की भी ज़रूरत ना हो, और आप इसे अपने घर से ही चला सकें? दोस्तों, आज मैं आपको एक ऐसा यूनिक बिज़नेस आइडिया बताने जा रहा हूँ, जिसमें आपको न के बराबर कम्पटीशन मिलेगा, और इसके जरिए आप लाखों रुपये कमा सकते हैं!
Problem
आप जिस फील्ड में भी काम करते हैं , क्या आप उससे खुश हैं ? क्या हो अगर आपको पहले से ही पता चल जाए की आपके दिमाग और नेचर के हिसाब से कौन सा काम आपके लिए परफेक्ट है ??
हर इंसान की अपनी एक स्ट्रेंथ होती है , कोई सिंगिंग में अच्छा है , कोई ली लिखने में अच्छा है , क्रिकेट में अच्छा है.अगर स्कूल टाइम में ही पता चल जाए की कौन से सब्जेक्ट आपके स्ट्रेंथ है और किस फील्ड में आपको अपन carrier बनाया जाए.
भारत में हर साल 10 हज़ार से भी ज्यादा बच्छे स्टडी प्रेशर के वजह से सुसाइड कर लेते हैं क्युकी उन्हें पता नहीं होता की उनका दिमाग किस फील्ड के लिए बना है और कौन सी फील्ड उनके लिए बेटर है।
आपको जान कर हैरानी होगी की AI के मदद से अब ये सब पॉसिबल है, हर इंसान की आईरिस direct ब्रेन से जुडी होती है और हर इंसान का दिमाग में 100 बिलियन न्यूरॉन्स का विश्लेषण किआ गया है और उसके बेस पे आईरिस स्कैन कर के ai के मदद से एक आईरिस चार्ट बनाया गया है जिससे हम उस इंसान की स्ट्रेंगत , वीकनेस , इमोशंस का पता लगा सकते हैं।
Brain Iris Analysis एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- बेस्ड सॉफ्टवेयर है जो आंखों की आइरिस को स्कैन करके 61 पन्नों की रिपोर्ट बनाता है। इस रिपोर्ट में आपकी प्री-नेटल यूनिक एबिलिटीज, इंटरेस्ट्स, स्ट्रेंथ्स, और वीकनेसेस के बारे में जानकारी दी जाती है।
भारत में ये सॉफ्टवेयर अभी नया है, और इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर आप आज इस बिज़नेस में कदम रखते हैं, तो फर्स्ट मूवर एडवांटेज आपको मिलेगा, यानी आप इस क्षेत्र के पहले अग्रणी बन सकते हैं। खास बात ये है कि आप इस बिज़नेस को बिना किसी बड़ी इन्वेस्टमेंट के भी शुरू कर सकते हैं!
इस टेक्नोलॉजी की भारत में भरपूर डिमांड है और अगर आप इस फैसिलिटी को अपने एरिया में , स्कूल में अवेलेबल करा पाएं तो कितना बेहतर होगा।
इसी बिज़नेस ओप्पोर्तुनिटी को आपतक पहुंचा रहे है ऑय ब्रेन आईरिस एनालिसिस कंपनी, जो आपको बिना किसी इन्वेस्टमेंट के ये बिज़नेस करने का ऑप्शन दे रही है।
आप किसी भी कस्टमर की रिपोर्ट इस वेबसाइट से गेनेराते कर सकते हैं और हर रिपोर्ट पे आपको मिलेगा १०००-/ रुपए का कमीशन।
अगर आप डेली 2 रिपोर्ट भी जेनेरेट करते हैं तो महीने का आसानी से ६०००० रूपए कमा सकते हैं। अगर आप भी इस कंपनी के साथ जुड़ना चाहते हैं तो इस नंबर कॉल कर के कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं।
Investment required for Brain Iris Analysis Franchise Software
तो दोस्तों अब हम बात करते हैं की कैसे आप सिर्फ 1 रूपए फ्रैंचाइज़ी फी के साथ , बिना ऑफिस, बिना किसी स्टाफ और भारी इन्वेस्टमेंट के इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़ सकते हैं और फ्रैंचाइज़ी पार्टनर बन सकते हैं।
यहां आपको दिवाली ऑफर के तहत मात्र 11111-/ में फ्रैंचाइज़ी स्टार्टर किट मिल जाएगी जिसमे आप २ लोगों की लाइफटाइम रिपोर्ट जेनेरेट कर सकते हैं , 1 रिपोर्ट की कीमत 5555-/ रूपए होगी जिसमे आपकी पर्सनालिटी, टॉप 10 Carriers जिनके लिए आपका ब्रेन बना है , Corporate abilities , लीडरशिप स्टाइल , क्रिटिकल सब्जेक्ट जो आपके लिए स्ट्रांग और वीक हैं , Critical ablities , की परफॉरमेंस , स्ट्रीम सिलेक्शन – पढ़ाई में आपको कौन सी स्ट्रीम सेलेक्ट करनी चाहिए , लर्निंग स्टाइल- जैसे कुछ लोग पढ़ के याद करते हैं , कुछ सुन के ज्यादा याद कर पाते हैं , इस के साथ साथ और भी कई सारे इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन देखने को मिलेगा।
इन रिपोर्ट्स के बारे में आपको अपने आस पास लोगों को बस जागरूक करने की जरूरत है, और लोग अपने आपकी ओर भागे चले आएंगे। हर रिपोर्ट पे आपको १ हज़ार रूपए का बेनिफिट होगा , अगर आप रोज़ाना २ रिपोर्ट भी जेनेरेट कर लेते हैं तो महीने का आसानी से 60000 रूपए कमा सकते हैं।
मैंने खुद अपनी रिपोर्ट जेनेरेट की है और मै आपको विश्वाश दिला सकता हूँ की ये रिपोर्ट 90 % से भी ज़्यादा एक्यूरेट थी।
No Comments