आज के समय में अगर आप अपना एक स्टार्टअप खोलना चाहते हैं तो उसके लिए सिर्फ दो तरीके हैं पहले की आप खुद से रिसर्च करिए और एक बेहतरीन बिज़नेस अपॉर्चुनिटी ढूंढ लीजिए या फिर दूसरा कि आप सरकार के गतिविधियों पर नजर रखिए और सरकार के द्वारा पारित होने वाले बिल से कुछ ऐसी चीज सर्च कीजिए जो आपको बेहतरीन इनकम का साधन दे सके | भारत सरकार संसद में एक ऐसा ही बिल पास करने जा रही है जिस बिल पर आप नजर रखेंगे तो आने वाले समय में आपको एक जबरदस्त बिजनेस आइडिया मिल सकता है
अगर आपके पास हाईवे पर एक छोटा सा जगह है तो आप समझ लीजिए कि आपके यहां पैसों की बरसात होना तय है बस इस बिल को पास हो जाने दीजिए|
Low investment high profit startup small business ideas in India
दोस्तों जैसे कि हमें पता है कि भारत के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी साहब ने हाल ही में एक बिल पास किया जो इलेक्ट्रिक वाहन के बैटरी स्वॅपिंग से रिलेटेड था | अगर यह बिल पास हो जाता है तो आप बैटरी स्वॅपिंग के साधन के तौर पर एक छोटा सा दुकान खोल करके और लाखों की इनकम आसानी से कमा सकते हैं
अब हम जानते हैं कि यह बैटरी स्वॅपिंग पॉलिसी है क्या? बैटरी स्वॅपिंग पॉलिसी एक ऐसा माध्यम है जिससे इलेक्ट्रिक वाहन अपनी बैटरी को चेंज कर देंगे और नई चार्ज बैटरी अपने विकल के अंदर लगाएंगे और अपने आप को चार्ज कर लेंगे जैसे कि हम सभी को पता है कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहन की सबसे बड़ी समस्या है चार्जिंग स्टेशन और चार्जिंग स्टेशन पर बैटरी को चार्ज करने के लिए आपको कम से कम 2 से 3 घंटे लग जाते हैं ऐसे में आप अगर कहीं जा रहे हैं और रास्ते में आपकी बैटरी डिस्चार्ज हो जाती है तो आपको उस जर्नी को वही ब्रेक करना होगा 2 से 3 घंटे के लिए फिर आपकी बैटरी चार्ज होगी और फिर आप जा पाएंगे |
इसी के सोल्यूशन के तौर पर भारत सरकार इलेक्ट्रिक बैटरी स्वॅपिंग का कॉन्सेप्ट लेकर के आई है जिसमें आपकी दुकान पर बैटरी का समूह होगा जो व्हीकल नंबर के हिसाब से होगा और आप उसे बैटरी को स्वाइप करेंगे यानी कि जो डिस्चार्ज बैटरी होगी वह डिस्चार्ज बैटरी आपके स्टोर पर रख देगा दिया जाएगा और चार्ज बैटरी वहां से अपने सिस्टम के अंदर ले लिया जाएगा
यह बिल्कुल वैसा ही होगा जैसे आपके घर में गैस सिलेंडर आता है जैसे ही आपका गैस खत्म होता है आप दूसरा गैस सिलेंडर ले लेते हैं और पहले गैस सिलेंडर दे देते हैं कुछ इसी तरह का कॉन्सेप्ट इस बैटरी स्वॅपिंग पॉलिसी के अंदर आने वाला है जिसके अंदर आप पुरानी बैटरी को डिस्चार्ज बैटरी को दुकान पर रखेंगे और चार्ज बैटरी को लेकर के जाएंगे और इसके बदले में इस स्वॅपिंग के लिए आपको कुछ अमाउंट पे करना होगा यह अमाउंटपर कमीशन के तौर पर आपको वैसा ही पैसा मिलेगा दोस्तों जैसे आप पेट्रोल भरते हैं तो आपको कमीशन के तौर पर मिलता है
हालांकि पेट्रोल पंप पर एक से डेढ़ रुपया का प्रॉफिट होता है लेकिन जब आप बैटरी स्वॅपिंग के दुकान खोल देंगे तो यहां पर आपको उससे ज्यादा की प्रॉफिट होनी शुरू हो जाएगी|
business opportunities in india
यह बिजनेस अपॉर्चुनिटी आपके लिए एक शानदार बिजनेस हो सकता है क्योंकि इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपको बहुत ज्यादा स्किल्ड होने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपके पास हाईवे पर एक छोटी सी दुकान होनी चाहिए और बस आपका बिजनेस आसानी से स्टार्ट हो जाएगा|
Youth entrepreneurship ideas in india
अगर आप यूथ हैं और अपने जीवन को चलाने के लिए एक बेहतरीन स्टार्टअप की तलाश में है तो यह बिजनेस आइडिया आपके इस तलाश को यहीं खत्म कर सकता है बसरते आपको ढूंढना होगा कि यह बैट्री मैन्युफैक्चरर्स कौन से है और उनसे आपको पहले ही कॉन्ट्रैक्ट करना होगा
Business ideas for women in india
यह बिजनेस आइडिया वुमेन के लिए भी उतना ही प्रॉफिटेबल है जितना की पुरुषों के लिए है और वूमेंस भी इस बिजनेस को वैसा ही कर सकती है जैसे कि एक पुरुष कर सकता है इस बिजनेस में बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है बस सिर्फ मेंटेनेंस करना है सिर्फ देखरेख करनी है बैटरी के आने और जाने का हिसाब रखता है कौन सा बंदा कौन सी बैटरी लेकर के गया है उसका पूरा हिसाब रखता है एम्पलाइयों का हिसाब रखता है बस इतना करके वह भी इस बिजनेस को आसानी से रन कर सकते हैं
Business ideas for retired employees in india
अगर आप रिटायर्ड एम्पलाई हैं और अपने लिए एक बिजनेस आइडिया की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए भी उतना ही पावरफुल बिजनेस आइडिया हो सकता है जिसमें आपको इस बिजनेस को सेटअप करके और इसको सिर्फ मैनेज करना होगा बैटरी कंपनी से आएगा आप जरूरतमंद को यह बैटरी सप्लाई कर देंगे और इसका कमीशन आपकी जेब में आ जाएगा|
Profitable business ideas in india
अब हम बात करते हैं कि यह प्रॉफिटेबल आइडिया कैसे हैं?
देखिए आज तक का जो कॉन्सेप्ट रहा है पेट्रोल वर्ल्ड में तो सरकार एक पेट्रोल की कीमत निर्धारण करती है और जो भी पेट्रोल होल्डर से वह पेट्रोल लेकर के जाते हैं और वहां से डिस्ट्रीब्यूशन करते हैं और उसके बदले में उनको एक से डेड रुपए का कमीशन मिलता है | बैटरी स्वॅपिंग बिजनेस भी उसी के जैसे होगाजहां आपको हर बैटरी के स्वॅपिंग पर कुछ फिक्स अमाउंट मिलेगा और यह फिक्स अमाउंट पेट्रोल वाले कमिश्नर से ज्यादा होगा | इसे साफ साबित होता है कि यह बिजनेस पेट्रोल वाले बिजनेस से भी ज्यादा प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है आने वाले समय में|
अब बात आती है कि आप इसको अप्लाई कैसे कर सकेंगे तो आप हमारे स्टार्टअप अथॉरिटी के साथ जुड़े रहिए जैसे ही यह अपॉर्चुनिटी आपको मिलेगी स्टार्टअप अथॉरिटी के जरिए आपको सारी जानकारी उपलब्ध करवा दिया जाएगा
यह आर्टिकल आप उन लोगों तक शेयर कर सकते हैं जो स्टार्टअप बिजनेस की तलाश में है जिनको एक नया बिजनेस की शुरुआत करनी है ताकि वह भी इस आईडिया के बारे में जान सके सुन सकें और समझ सके|
No Comments