Dunkin Donuts Franchise कैसे ले – पूरी जानकारी आसान भाषा में
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फ्रेंचाइजी बिजनेस एक प्रॉफिटेबल बिजनेस होता है। उद्यमी या फिर व्यवसाई जिस भी ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेता है उस ब्रांड के पहले से ही ब्रांड वैल्यू बाजार में बनी हुई होती है जिसकी वजह से शुरुआत से ही बेहतरीन सेल्स जनरेट होती है और बेहतरीन मार्जिन भी मिलता हैं। बाजार में काफी सारे ऐसे ब्रांड मौजूद है जिनकी फ्रेंचाइजी लेकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है और ऐसा ही एक ब्रांड Dunkin Donuts भी हैं जो एक लोकप्रिय बेकरी और कॉफ़ी ब्रांड हैं जिसके डोनट्स को ग्राहकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप Dunkin Donuts Franchise में रूचि रखते हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम ‘डंकिन डोनट्स की फ्रेंचाइजी कैसे ले’ (Dunkin Donuts Franchise Kaise Le) के विषय पर ही बात करेंगे।
Dunkin Donuts Franchise क्या हैं?
साधारण सी बात हैं कि अगर आप Dunkin Donuts Franchise को लेने पर विचार कर रहे हो तो आपको Dunkin Donuts के बारे में तो पता ही होगा। लेकिन अगर आप नहीं जानते कि Dunkin Donuts क्या है और इसका बिजनेस मॉडल क्या है तो बात दे कि यह एक अमेरिकन कॉफी और डोनट ब्रांड है जो भारत सहित दुनिया के कई देशों में अपने प्रोडक्ट्स बेच कर रहा हैं। Dunkin Donuts का नाम वर्तमान में सबसे अधिक Sales प्राप्त करने वाले फ़ूड ब्रांड्स की लिस्ट में शामिल हैं। Dunkin Donuts की शुरुआत साल 1950 में हुई थी और इसके फाउंडर का नाम William Rosenberg हैं।Dunkin Donuts एक लोकप्रिय कॉफी और डोनट ब्रांड है तो ऐसे में साफ हैं कि ब्रांड का बिजनेस मॉडल फ़ूड प्रोडक्ट्स पर ही आधारित हैं। Dunkin Donuts मुख्य रूप से Donuts और Coffee बेचकर मुनाफा कमाता हैं।
जानें : बेल्जियन वाफल फ्रैंचाइज़ी कैसे लें ?
ब्रांड के पास कई तरह की कॉफी और डोनट्स मौजूद हैं जो लोगो को खूब पसंद आते हैं जिसकी वजह से लोग जल्द ही ब्रांड को अपना पसन्दीदा बना लेते हैं जिसकी वजह से ब्रांड नए और पुराने दोनो ग्राहक प्राप्त करता हैं। भारत मे ब्रांड कॉफी और डोनट्स के अलावा अन्य कई फ़ूड प्रोडक्ट्स भी बेचता है और अच्छा मुनाफा कमाता हैं। साल 2019 में ब्रांड ने 1370 मिलियन डॉलर्स का रेवेन्यू जनरेट किया था तो ऐसे में आप इसकी ब्रांड वैल्यू के बारे में अंदाजा लगा सकते हो।
Dunkin Donuts पूरी दुनिया मे तेजी से विस्तार कर रहा हैं जिसका मुख्य कारण यह हैं कि ब्रांफ उद्यमियों और व्यवसायियों को अपनी फ्रेंचाइजी तेजी से वितरित कर रहा हैं। दरअसल Dunkin Donuts Franchise उद्यमियों और व्यवसायियों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो रही हैं जिसकी वजह से वह भी इसमें काफी रुचि ले रहे हैं। अगर आपको लगता हैं कि आपके शहर ने भी Dunkin Donuts Brand के लिए पर्याप्त ग्राहक उपलब्ध हैं या फिर लोगो को एक ऐसा ब्रांड चाहिए तो आप भी Dunkin Donuts Franchise लेकर शुरुआत से ही अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर सकते हो।
Dunkin Donuts Franchise को लेने के फायदे
Dunkin Donuts Franchise के बारे में हम आपको पर्याप्त जानकारी दे चुके हैं और बात चुके हैं कि अपनी मजबूत ब्रांड वैल्यू के चलते Dunkin Donuts की Franchise एक प्रॉफिटेबल सौदा साबित हो सकती हैं। लेकिन अगर आप Dunkin Donuts की Franchise लेने की सोच रहे हो तो आपको इसके फायदो के बारे में भी पता होना चाहिए। तो चलिये पहले जानते हैं ‘डंकिन डोनट्स फ्रेंचाइजी लेने के फायदो’ के बारे में:
- Dunkin Donuts एक विश्व प्रसिद्ध ब्रांड हैं जिसकी ब्रांड वैल्यू काफी मजबूत है तो ऐसे में अगर आप Dunkin Donuts की फ्रेंचाइजी लेते हो तो आपको Marketing करने की कोई जरूरत नही होगी।
- Dunkin Donuts कई तरह के Products ऑफर करता हैं जिनमे कॉफी और डोनट्स के साथ बर्गर, सैंडविच बगल्स, एक्सप्रेसो आदि कई फ़ूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं तो ऐसे में आप कई तरह के ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हो।
- किसी भी अन्य Brand की तरह Dunkin Donuts की Brand Value भी पहले से ही बनी हुई है तो ऐसे में आपको शुरुआत से ही ग्राहक मिलेंगे जिससे कि आप बिजनेस से शुरुआत से ही मुनाफा कमा पाओगे।
Dunkin Donuts Franchise लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा ?
किसी भी Brand की Franchise किसी भी व्यक्ति को ऐसे ही नही मिल जाती। Franchise लेकर पैसा कमाना काफी आसान होता है जिसका मुख्य कारण Brand की Brand Value होती है जो बाजार में पहले से ही बनी हुई होती हैं। इस Brand Value का Brand पूरा फायदा उठाते है और Franchise लेने वाले लोगो से अच्छा पैसा वसूलता है तो ऐसे में किसी भी Brand की Franchise लेकर उससे मुनाफा कमाने के लिए पहले बड़े Investment की जरूरत भी पड़ती हैं। अगर आप Dunkin Donuts की Franchise लेने की सोच रहे हो तो इसके लिए भी आपको अच्छी खासी Investment की जरूरत पड़ेगी।
Dunkin Donuts की फ्रेंचाइजी लेने में लगने वाली Investment फिक्स नही होती क्योंकि हर एक आवेदक को ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेकर सेटअप करने का खर्चा अलग पड़ सकता है जो उसकी लोकेशन, रेंट और स्टाफ नीड्स पर निर्भर करता हैं। लेकिन इंटरनेट पर मौजूद आकड़ो के मुताबिक Dunkin Donuts Brand की Franchise लेने का खर्चा करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक हो सकता हैं। इसमें ना कवल लोकेशन की रेंट्, कीमत, फर्नीचर सेटअप, प्रोडक्ट्स परचेज आदि शामिल हैं बल्कि Brand भी आपसे Franchise देने के लाखों रुपये लेगा और साथ ही सालाना शुल्क भी देनी होगी, जो आपके मुनाफे पर निर्भर करेगी।
Dunkin Donuts Franchise से कितना Profit कमाया जा सकता हैं?
Dunkin Donuts Franchise लेने पर कितने इन्वेस्टमेंट लगेगा, इस बात की जानकारी हम आपको दे चुके है लेकिन यह जानना भी जरूरी है कि आखिर डंकिन डोनट्स की फ्रेंचाइजी लेने पर कितना प्रॉफिट कमाया जा सकता हैं? Dukin Donuts Franchise लेने पर होने वाला प्रॉफिट पूरी तरह से सेल्स पर डिपेंड करता है तो ऐसे में अगर आप फ्रेंचाइजी लेने के बाद किसी ऐसी जगह पर है उसे खोलते हैं जहां ग्राहकों की संख्या ज्यादा हो तो आप फ्रेंचाइजी लेकर काफी बेहतरीन प्रॉफिट कमा सकते हो।
Dukin Donuts कई तरह के प्रोडक्ट्स बेचता है और हर तरह के प्रोडक्ट्स पर आपको एक अलग मार्जन मिलेगा जिनमें से कुछ प्रोडक्ट्स तो काफी शानदार मार्जिन देंगे। आकड़ो के मुताबिक महिने में 10 लाख की सेल पर आप आसानी से 1 से 3 लाख तक या इससे भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हो।
Dunkin Donuts Franchise लेने के लिए Requirement
कोई भी ब्रांड किसी भी व्यक्ति को अपनी फ्रेंचाइजी ऐसे ही नहीं दे देता बल्कि इसके लिए ब्रांड के कुछ रिक्वायरमेंट्स होती है और उन्हें पूरा करने पर ही आवेदक को ब्रांड अपनी फ्रेंचाइजी देता हैं। अगर Dunkin Donuts Franchise के लिए निर्धारित Requirements की बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार हैं:
- आवेदक के पास 200 से 500 स्क्वायर फिट की जगह होनी चाहिए।
- आवेदक के पास पर्याप्त इन्वेस्टमेंट होना चाहिए।
- आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, बैंक अकाउंट पासबुक आदि होने चाहिए।
Dunkin Donuts Franchise कैसे ले?
अब क्योंकि हम Dunkin Donuts Franchise लेने के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में दे चुके हैं तो अब आपको यह भी जान लेना चाहिए कि आखिर Dunkin Donuts Franchise लेते कैसे है? दरअसल Dunkin Donuts की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको पहले इसके लिए आवेदन करना होगा, जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:
- सबसे पहले Dunkin Donuts की आधिकारिक वेबसाइट jubilantfoodworks.com पर जाए।
- इसके बाद Homepage पर आपको Franchise लेने के लिए आवेदन करने का एक विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमें मांग की गई सभी जानकारी आपको सटीक रूप से बनी होगी और उस फॉर्म को सबमिट करना होगा।
इसके बाद आपके पास Dunkin Donuts के Franchiser Staff की तरफ से Call आएगा और इसके बाद आपको Franchise देने की बात आगे बढ़ेगी। अगर आप Franchise लेने की सभी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करते हो तो आपको ब्रांड की फ्रेंचाइजी दे दी जाएगी और उसके बाद आप अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर दोगे।
No Comments