Netmeds Franchise : एक नए नाम के साथ एक नया बिजनेस शुरू करने से काफी बेहतर होता है कि किसी ऐसी कंपनी की फ्रेंचाइजी ले ली जाए जो पहले से ही बाजार में अपनी ब्रांड वैल्यू बना चुकी है और जिसकी सेल्स भी अच्छी हो। फ्रेंचाइजी लेने में थोड़ी इन्वेस्टमेंट तो लगती है लेकिन इसमें मुनाफा भी काफी ज्यादा होता है तो ऐसे में काफी सारे उद्यमी और व्यवसाई विभिन्न कंपनियों की फ्रेंचाइजी लेने की कोशिश करते हैं।
पिछले कुछ समय में फार्मेसी के क्षेत्र से जुड़ी हुई कंपनियों ने काफी मुनाफा कमाया है जिसकी वजह से वर्तमान में फार्मेसी से संबंधित कंपनियों की फ्रेंचाइजी की डिमांड बढ़ गयी है और ऐसी ही एक कम्पनी Netmeds भी हैं। अगर आप Netmeds की फ्रेंचाइजी लेने की सोच रहे हो तो यह लेख पूरा पढ़े क्युकी इस लेख में हम आपको ‘नेटमेड्स फ्रेंचाइजी कैसे ले‘ (Netmeds Franchise Kaise Le) के विषय में पूरी जानकारी आसान भाषा में देंगे।
नेटमेड्स फ्रेंचाइजी क्या हैं?
जैसा कि हम सभी बड़ी-बड़ी जानते हैं कि पिछले कुछ समय बीमारियों से जुड़ा हुआ था और पूरी दुनिया में कोविड के साथ कई बीमारियां फैल रही थी जिसकी वजह से पूरे देश में या फिर कहा जाए तो पूरी दुनिया में लॉकडाउन लगा हुआ था तो ऐसे में जहां सभी कंपनियां घाटे में जा रही थी तो वहीं एक क्षेत्र की कंपनियां काफी शानदार मुनाफे में चल रही थी और ना केवल मुनाफा कमा रही थी बल्कि काफी तेजी से ग्रोथ भी कर रही थी।
और जानें : Pharmeasy franchise kaise lein ?
यह क्षेत्र और को ही नहीं बल्कि फार्मेसी का क्षेत्र था क्योंकि पिछले कुछ सालों में देश विदेश की फार्मेसी कंपनियों ने काफी तेजी से ग्रोथ हासिल की है जिसका मुख्य कारण कोविड-19 की वजह से लोगो का स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना हैं।
अब क्युकी हम यहाँ Netmeds की फ्रेंचाइजी के बारे में बात कर रहे हैं तो सामान्य सी बात है कि आपको कंपनी के बारे में काफी जानकारी होगी। लेकिन अगर आप कंपनी के बारे में सटीक जानकारी नहीं रखते तो बता देगी नेटमेड्स (NetMeds) देश की सबसे बड़ी फार्मेसी कंपनियों में से एक है जो ना केवल ऑनलाइन लोगों को दवाई सप्लाई करती है बल्कि ऑफलाइन भी एक बड़ा कारोबार चलाती है।
आप में से काफी कम लोगों को यह बात पता होगी कि नेटमेड्स रिलायंस इंडस्ट्रीज केअंतर्गत आती है अर्थात रिलायंस की ही एक कम्पनी है तो ऐसे में कम्पनी के द्वारा गुणवत्ता के साथ सेवाए प्रदान करना तो आम बात हैं।
लगभग कई अन्य फार्मेसी कंपनियों के साथ पिछले कुछ समय में नेट मेड्स ने भी काफी ग्रोथ प्राप्त की है और वर्तमान में एक फार्मेसी कंपनी होने की वजह से इसकी फ्रेंचाइजी की डिमांड भी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। अगर कोई व्यक्ति नेटमेड्स की फ्रेंचाइजी देता है तो वह कई तरह के फार्मेसी प्रोडक्ट्स की सेल करके उनपर अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकता हैं।
इसके अलावा जैसा की हम सभी जानते हैं की अभी देश में लॉकडाउन के हालत है तो ऐसे में फार्मेसी से संबंधित बिजनेस को ऐसे समय में कोई नुकसान भी नहीं होता। नेटमेड्स कम्पनी तेजी से लोगो को फ्रेंचाइजी देकर अपना विस्तार कर रही हैं जिसका फायदा उठाकर आप भी कम्पनी की फ्रेंचाइजी ले सकते हो।
नेटमेड्स फ्रेंचाइजी लेने के फायदे
वैसे तो किसी भी लोकप्रिय और अच्छी सेल जनरेट करने वाली कंपनी की फ्रेंचाइजी लेना हमेशा एक फायदे का सौदा ही होता है लेकिन हर तरह प्रोडक्ट्स की कम्पनियो की फ्रेंचाइजी लेने के अपने अलग फायदे हो सकते हैं। आगा बात की जाए Netmeds की फ्रेंचाइजी लेने के फायदों की तो वह कुछ इस प्रकार होंगे:
- अगर आप नेटमेड्स की फ्रेंचाइजी लेते हो तो सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की आपको शुरुआत से ही अच्छी सेल्स मिलती है क्युकी नेटमेड्स एक लोकप्रिय ब्रांड हैं।
- फार्मेसी ब्रांड्स के बारे में देखा जाता है कि इनमें फ्रेंचाइजी होल्डर्स को काफी अच्छा कमीशन मिलता है तो ऐसे में अगर आप नेट मेड्स की फ्रेंचाइजी लोगे तो आपको काफी अच्छा कमीशन भी मिलेगा।
- नेटमेड्स की फ्रेंचाइजी लेने का एक बड़ा फायदा यह हैं की आपको मार्केटिंग पर कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ता।
- अगर आप नेट मेड्स की फ्रेंचाइजी लेते हो तो आपको कम्पनी भी काफी मदद करती हैं जिससे की आप अच्छी सेल्स कर सको और अच्छा मुनाफा कमा सको।
Netmeds फ्रेंचाइजी लेने में कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी?
किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि आखिर उस कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने पर आप उससे कितना मुनाफा कमा सकोगे। क्योंकि बाजार में विभिन्न तरह की कंपनियां मौजूद है और साथ ही हर कंपनी फ्रेंचाइजी देने का एक अलग चार्ज लेती है और इसके अलावा प्रोडक्ट के अनुसार कंपनी की फ्रेंचाइजी का सेटअप करने में भी खर्च आता है तो फ्रेंचाइजी लेने में एक अच्छी खासी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है। अगर बात नेटमेड्स की फ्रेंचाइजी की करे तो इसकी फ्रेंचाइजी लेने में फ्रेंचाइजी फ़ीस, लोकेशन कोस्ट, स्टाफ सैलरी, मेंटेनेंस फ़ीस आदि सबको मिलाकर 15 से 20 लाख रूपये की इन्वेस्टमेंट लगेगी।
Netmeds फ्रेंचाइजी लेने के बाद प्रॉफिट कितना कमाया जा सकता हैं?
जैसा कि आप सभी को भली-भांति पता है कि किसी भी कंपनियां ब्रांड की फ्रेंचाइजी रहने पर होने वाले प्रॉफिट मुख्य रूप से सहयोग पर निर्भर करता है तो ऐसे ही अगर आप नेट नेट की फ्रेंचाइजी लेते हैं तो इस फ्रेंचाइजी में भी आपका प्रॉफिट पूरी तरह से सेल्स पर निर्भर करेगा। हर सेल पर आपको एक कमीशन मिलता है और यह कमीशन ही आपका प्रॉफिट होगा। अगर आप फ्रेंचाइजी लेने के बाद उसे किसी अच्छी लोकेशन पर सेटअप कर लेते हो और अच्छी सेल्स जनरेट कर लेते हो तो आप फ्रेंचाइजी में शुरुआती महीने से ही एक से दो लाख का मुनाफा आसानी से कमा सकते हो लेकिन इसके लिए अच्छी सेल्स और बेहतरीन लोकेशन होना जरूरी है।
Netmeds फ्रेंचाइजी लेने के लिए रिक्वायरमेंट्स
नेटमेड्स फ्रेंचाइजी लेने के लिए लगने वाली लागत और फ्रेंचाइजी लेने के बाद होने वाले प्रॉफिट के बारे में हम बात कर चुके हैं लेकिन किसी भी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए हमें उस कंपनी के द्वारा फ्रेंचाइजी देने हेतु निर्धारित रिक्वायरमेंट को पूरा करना होता है और तभी कंपनी हमें फ्रेंचाइजी देती है। अगर नेट मेड्स फ्रेंचाइजी लेने के लिए निर्धारित रिक्वायरमेंट्स की बात की जाए तो वह कुछ इस प्रकार है:
• आवेदक के पास एक शॉप लोकेशन होनी चहिये।
• आवेदक के पास एक गोडाउन होना चाहिए।
• आवेदक को फ्रेंचाइजी फ़ीस भरनी होगी।
• आवेदक के पास फ्रेंचाइजी सेटअप के लिए इन्वेस्टमेंट होनी चाहिए।
• आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
Netmeds Franchise Kaise Le – नेटमेड्स फ्रेंचाइजी कैसे ले?
किसी भी कंपनी या ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने के लिए सबसे पहले फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करना होता है और आवेदन के बाद आवेदन की जांच की जाती है और उसी के बाद आवेदक को फ्रेंचाइजी देने की बात आगे बढ़ाई जाती है। अगर आप नेट मेड्स की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन करना चाहते हो तो उसके लिए निर्धारित प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:
• सबसे पहले नेटमेड्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
• वेबसाइट पर निचे की तरफ दिए गए ‘Franchise’ के विकल्प पर क्लिक करे।
• इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी आपको सटीक रूप से देनी होगी।
• इसके बाद आपको यह फॉर्म सब्मिट करना होगा।
इस तरह से आप आसानी से Netmeds Franchise के लिए आवेदन कर सकते हो। आवेदन करने के बाद आपसे फ्रेंचाईजर के द्वारा कॉन्टैक्ट किया जायेगा और उसके बाद आपको फ्रेंचाइजी देने की बात आगे बढ़ेगी।
No Comments