Pickle Making Business: आप भी नौकरी पेशा वाले आदमी हैं नौकरी के साथ कुछ काम करके एक्स्ट्रा इनकम कमाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (Business Idea) के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने घर से सिर्फ सिर्फ ₹10000 लगा कर शुरू कर सकते है और ₹30000 मंथली का एक्स्ट्रा अर्निंग कर सकते हैं
आज हम बात करने वाले है अचार बनाने के बिज़नेस (Pickle making Business) बारे में , आज आप जानेंगे की अचार का बिज़नेस कैसे शुरू किया जा सकता है , अचार के बिज़नेस में कितना स्पेस लगता है , कितना इन्वेस्टमेंट आता है और इस बिज़नेस में प्रॉफिट मार्जिन क्या होता है
- क्या है अचार बिज़नेस (what is Pickle Making Business)?
- अचार बिज़नेस इन्वेस्टमेंट (Pickle Making Business Investment)
- अचार बिज़नेस जगह कितना चाहिए (Pickle Making Business Investment)?
- अचार बिज़नेस में सरकार देगी मदद (Government Scheme for Pickle Making Business)
- अचार मेकिंग बिजनेस में इतने रुपए कमा सकते हैं (Profits in Pickle Making Business)
- अचार मेकिंग बिजनेस का लाइसेंस कैसे मिलता है (Pickle Making Business Licence)
- FAQ : Pickle Making Business
Also Read, Pickle making Business in English
क्या है अचार बिज़नेस (what is Pickle Making Business)?
अचार भारतीयों की सबसे पसंदीदा डिस है जिसे हर कोई अपने थाली में देखना चाहता है और टेस्ट करना चाहता है | अचार अपने खाने को टेस्ट की सिर्फ बढ़ता ही नहीं बल्कि कहने को और भी लाजीज बना देता है | ऐसे में सोचो की अगर आप भारत में अच्छे क्वालिटी के अचार का बिज़नेस करे तो सोचो कितना प्रॉफिट कमाया जा सकता है |
भारी मार्किट डिमांड के आधार पर देखे तो ये बिज़नेस आसान होने के साथ ज्यादा प्रॉफिटेबल भी है |
अचार बिज़नेस इन्वेस्टमेंट (Pickle Making Business Investment)
अचार का कारोबार आप मात्र १०००० रूपये के मामूली इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू कर सकते है, क्योकि शुरुवाती दुआर में आप अचार को हैंडमेड ही रख सकते है | आज कल लोगो के मध्य घर का खाना का क्रेज सबसे जायदा है ऐसे में अगर आप घर का अचार के ब्रांड के साथ लोगो के बिच अपने प्रोडक्ट को ले कर जाते है तो लोग इसे हाथो हाथ उठा लेंगे |
घर के अचार के बिज़नेस के लिए आपको सिर्फ रॉ मटेरियल की ही नीड होगी बाकि अपने घर लोगो से साथ मिल कर अछर बना सकते है | इसमें सबसे जायदा ध्यान देने वाला बात पैकजिंग और ब्रांडिंग का है जितना अच्छा ब्रांड और पैकिंग होगी उतना ही आपका प्रोडक्ट मार्किट में सेल होगा |
अचार बिज़नेस जगह कितना चाहिए (Pickle Making Business Investment)?
अचार मेकिंग बिजनेस के लिए आमतौर पर 900 वर्गफुट का एरिया होना आवश्यक है. क्योकि इस जगह में अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करना इत्यादि काम के लिए खुली जगह की जरुरत होती है. साथ ही अचार को लंबे समय तक खरब होने से बचाने के लिए आपको अचार के बनाने की विधि में साफ सफाई के साथ साथ रख रखाव का भी ध्यान देना होता है |
Buy High Quality Pickels WIth Amazon
अचार बिज़नेस में सरकार देगी मदद (Government Scheme for Pickle Making Business)
मोदी सरकार का सपना है कि लोग जॉब सिकर्स न बनकर लोग खुद जॉब क्रिएटर्स बनें और अपना खुद का बिजनेस या स्टार्टअप खड़ा करे ताकि . सरकार ने इसके लिए कई तरह की स्कीम्स भी चलाई हैं, जिनसे लोगों को स्किल्ड बनाया जा सके. अगर आप बिजनेस करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो इन सरकारी स्कीम्स का फायदा उठा सकते हैं.
अचार मेकिंग बिजनेस में इतने रुपए कमा सकते हैं (Profits in Pickle Making Business)
दोस्तो किसी भी बिज़नेस का प्रॉफिट उसके मार्केटिंग और सेल पर निर्भर करता है | अगर आप अपने ब्रांड में मार्केटिंग करते है तो मात्र २ महीने के अंदर ही आप सब मार्केटिंग की राशि के साथ इन्वेस्टमेंट भी निकल सकते है उसके बाद सिर्फ मुनाफा ही मुनाफा बचेगा | इस छोटे बिजनेस को मेहनत लगन और नये नये प्रयोग के द्वारा बड़ा बिजनेस बनाया जा सकता है. इस बिजनेस का मुनाफा हर महीने मिलेगा और मुनाफे में बढ़ोतरी भी होती हुई मिलेगी.
अचार मेकिंग बिजनेस का लाइसेंस कैसे मिलता है (Pickle Making Business Licence)
अचार मेकिंग बिजनेस के लिए भी आपको लाइसेंस की आवश्यकता होती है बिजनेस शुरू करने के लिए फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI) से लाइसेंस प्राप्त किया जा सकता है साथ ही साथ आप चाहे तो अपने बिज़नेस रजिस्ट्रेशन भी करा सकते है |
आप स्टार्टअप अथॉरिटी के जरिये भी (MSME Registration ) उदमी रजिस्ट्रेशन, और फ़ूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड आथोरिटी (FSSAI Registration) लाइसेंस प्राप्त कर सकते है
FAQ : Pickle Making Business
क्या अचार बनाने का व्यवसाय लाभदायक है?
हाँ, अगर आप अचार में वृषण को बनाए रखने में सक्षम हैं तो यह व्यवसाय बहुत लाभदायक है। यह व्यवसाय आपको 50% लाभ और उद्योग में भारी लाभ प्रदान करता है। अधिकांश उद्योग इस व्यवसाय की तुलना में 15% से कम लाभ मार्जिन देते हैं।
क्या अचार बनाना एक अच्छा व्यवसाय है?
अनुसंधान कहता है यह सबसे अधिक मांग वाला व्यवसाय है। आज हर किसी को अपनी डाइट में एक टेस्ट की जरूरत होती है। आहार में टेस्ट बनाने के लिए अचार सबसे महत्वपूर्ण तरीका है। इसलिए यदि आप अपना व्यवसाय शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
क्या मैं घर का बना अचार बेच सकता हूँ?
जी हां, आप घर का बना अचार बाजार में बेच सकते हैं। अगर आपका घर का बना अचार गुणवत्ता और स्वाद में अच्छा है।
अचार बनाने में कितना खर्चा आता है?
अचार बनाने की लागत हमेशा गुणवत्ता पर निर्भर करती है। लेकिन औसत कीमत 45 रुपये किलो से शुरू होकर 200 रुपये किलो तक होती है। बाजार में प्रयुक्त उत्पाद की दर पर निर्भर करता है। अचार को आप दुगने भाव पर बेच सकते हैं.
No Comments